जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में शादी समारोह में कोहराम : फुल्की खिलाने के विवाद में सिर में मार दिया चाकू
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत एक शादी समारोह में फुल्की खिलाने को लेकर जमकर कोहराम मचाते हुए आरोपी ने पीडि़त युवक के साथ पहले तो मारपीट की और फिर सिर में किसी नुकीले हथियार से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोनू अहिरवार ने बताया कि वह गोपाल होटल का रहने वाला है। शादी समारोह में फुल्की का ठेला लगाया था, जहां आरोपी ने फुल्की खिलाने को लेकर गालीगलौच शुरु कर दी। जब उसने विरोध किया तो सिर में मारकर घायल कर दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद अब पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।