Jabalpur News : 62 वर्षीय बदमाश ने की 58 साल की महिला से छेड़छाड़ : रिपोर्ट वापस लेने धमकाया, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत छेडख़ानी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक 62 वर्षीय बदमाश ने 58 साल की महिला से छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी महिला को धमका रहा था। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं में भी प्रकरण दोबारा दर्ज करते हुए आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सतीश उर्फ बबलू पांडे 62 वर्ष के खिलाफ 58 साल की पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह उसे आते-जाते छेड़छाड़ करता है और भद्दे कमेंट करता है। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर दिया था। लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका और पीडि़ता को प्रताडि़त कर, धमकाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा मामला कायम कर, अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।