गोराबाजार में हत्याकांड का खुलासा : दुर्गा की जेब से गुटखा निकाला, बहस की तो कर दी हत्या
तीन युवक गिरफ्तार, पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही 11 मामले है विचाराधीन
जबलपुर। गोराबाजार के सिद्धनगर घाट के पास मेन रोड पर दिन-दहाड़े एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। माचिस-गुटखा को लेकर तीन बदमाशों ने पहले युवक से विवाद किया, इसके कुछ देर बाद एक बदमाश ने अपने बैग से चाकू निकालकर उसे चाकुओं से तब तक गोदा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों हत्यारों को आज दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी भूपेन्द्र उर्फ शानू के ऊपर अनेक आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है। शातिर बदमाश हत्या करने के बाद अंडरग्राउंड हो गए थे। लेेकिन क्राईम ब्रांच और पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी।
जानकारी अनुसार सिद्धनगर भीटा निवासी दुर्गा प्रसाद गौड़ (20) सालीवाड़ा निवासी राज खान का ट्रैक्टर चलाता था। 10 अपै्रल को वह सिद्धनगर से मालिक राज खान की बाइक से रवि गौड़ और रोहित गौड़ के साथ सालीवाड़ा राज खान के पास पैसे लेने गया था।
रोहित व रवि भी ट्रैक्टर ड्राइवर हैं। पैसा लेकर तीनों बाइक से घुघरी होते हुए घर लौट रहे थे। तभी जैतपुरी गांव में आरोपी तीनों युवकों ने उन्हें रोक लिया। वे माचिस और गुटखा मांग रहे थे। मना करने पर बाइक सवार बदमाशों में पीछे बैठे युवक ने दुर्गा प्रसाद बैगा की जेब से जबरन गुटखा निकाल लिया। इसे लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर आरोपियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था।
शातिर अपराधी ने खोल दी पोल
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी गोराबजार सहदेव साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं काईम ब्रांच की टीमें लगाई गयीं थीं। गठित टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की गयी तो काईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूपेन्द्र उर्फ शानू निवासी एपीआर कालोनी बिलहरी का अपने दो साथियों के साथ मोटर सायकिल से जाता हुआ घटना के समय देखा गया है । भूपेन्द्र उर्फ शानू यादव जो कि शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध अवैध वसूली एवं मारपीट आदि के 11 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायलय में विचारधीन है, जो हाल ही में जिला बादर की अवधि पूरी होने पर अपने घर वापस आया था , को सरगर्मी से
तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी। पुलिस की सख्त के आगे आरोपी टूट गया।
हत्या कर बरेला रोड भागे थे आरोपी
पकड़े गये शातिर आरोपी भूपेन्द्र उर्फ शानू अपने साथी अभिषेक उर्फ गौरव रावत एवं दुष्यत सिंह के साथ मिलकर मोटर सायकिल से जा रहे 3 युवकों को रोक कर गुटका मांगा और तीनों ने सिद्धनगर की घाटी में चाकू से हमला कर हत्या करने की बात कुबूली। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद वह बरेला रोड की तरफ भाग गए थे। टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये एवं अभिषेक उर्फ गौरव रावत तथा दुष्यंत सिंह को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी तो दोनों ने भूपेन्द्र उर्फ शानू यादव के साथ मिलकर युवक की चाकू से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तीनों आरोपियों से एक-एक चाकू तथा गौरव से हीरो डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एमवाय 9612 एवं एक मोबाईल जब्त करते हुए प्रकरण में तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।