स्टेशन में स्टॉल लगाना है तो शराब पीने के लिए पैसे देना होगा वेंडर की शिकायत पर जीआरपी ने किया युवक को गिरफ्तार
जबलपुर यश भारत। रेलवे स्टेशनों में स्टॉल लगाने वाले बेंडर को एक शराबी युवक ने धमकी देते हुए उससे बोला कि यदि तेरे को रेलवे स्टेशन में अपना स्टॉल लगाना है तो शराब पीने के लिए पैसे देना होगा जब वेंडर द्वारा उसकी इस बात का विरोध किया गया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली और मौके से फरार हो गया बाद में पीड़ित द्वारा इस घटना की शिकायत जीआरपी में की गई जिसके बाद गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज के दिशा निदेज़्शन में एएसआई आरएन झारिया एवं प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ करने के बाद आरोपी को दबोच कर उसे सलाखों के पीछे कर दिया।
इस घटना के संबंध में गाडरवारा जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरिया निवासी 27 वर्षीय रंजीत कुचबधिया शराब पीने का आदी है वह पिपरिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफामज़् नंबर 2 में पहुंचा है और सांची का स्टाल लगाने वाले हल्के बीर अहिरवार पिता भाव सिंह अहिरवार से शराब पीने के लिए रुपए की मांग की तो उसने मना कर दिया जिससे वह वेंडर हल्के बीर के साथ गाली गुप्तार करते हुए मारपीट कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कारज़्वाई कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेते हुए उसके पर अग्रिम कारज़्वाई की गई गाडरवारा जीआरपी द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों रनिंग ट्रेन एवं प्लेटफामज़् में सघन चेकिंग की जा रही है जिसके चलते अपराधियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है/