
जबलपुर, यशभारत । थाना सिविल लाइन में पदस्थ एएसआई प्रकाश राजेरिया को आज लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। एएसआई एक प्रकरण में राजीनामा करवाने के लिए पीडि़त से रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद पीडि़त ने लोकायुक्त से शिकायत की। जिसके बाद अलर्ट लोकायुक्त ने रंग लगे हुए नोटों के साथ एएसआई को दबोच लिया।
जानकारी अनुसार अनिल फु लेरिया आवेदक ने एसपी लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि उस पर दर्ज एफआईआर में चालान पेश करने और सामने वाले पक्ष से राजीनामा करा कर मामला खत्म करने के एवज में एएसआई प्रकाश राजोरिया 5 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। थाना सिविल लाइन में यह मामला एएसआई प्रकाश राजोरिया के पास विवेचना में था । जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक ने रिश्वत के पांच हजार लेकर आवेदक अनिल फु लरिया को देवास बुलाया। देवी जी की पहाड़ी के पीछे की ओर पुलिस लाइन के पास उससे 5000 लेकर अपने पास रख लिए। तभी इशारा पाकर आसपास तैनात लोकायुक्त की टीम ने आरोपी प्रकाश राजोरिया को पकड़ लिया। थाना सिविल लाइंस देवास में कार्यवाही जारी है।