जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में 20 साल की युवती घर से गायब : नहीं मिला सुराग, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत बल्दी कोरी की दफाई से एक 20 वर्षीय युवती घर से गायब हो गयी। परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के बाद गुम इंसान कायम कर, युवती को खोजने प्रयासरत है। जिसके चलते सभी थानों में युवती की फोटो जारी की गई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश कोरी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 20 वर्षीय युवती प्रेरणा कोरी घर से गायब हो गयी है। जिसका कहीं कोई सुराग नहंी मिला। पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।