खेल
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान:शिखर धवन को टी-20 और वनडे सीरीज की कप्तानी का जिम्मा; कोच के नाम पर अभी सस्पेंस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान कर दिया है। ओपनर शिखर धवन को दोनों फॉर्मेट में कप्तानी का मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान रहेंगे। कोच के नाम पर सस्पेंस है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए टीम के मेन कोच होंगे।
श्रीलंका के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), युजुवेंद्र चहल, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।