कॉम्बिंग गस्त : फ रार 5 आरोपी , 4 शातिर चोर, 3 बाइक, 2 मोबाईल जब्त
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त के दौरान बड़ी कार्रवाईयां करते हुए वारंटियों सहित 5 फरार आरेापी, चार चोर को दबोच कर तीन बाइक सहित दो मोबाइल जब्त किए है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम करने एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी प्रदीप कुमार शेण्डे, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी समर वर्मा, तथा सीएसपी,एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा हमराह स्टाफ के साथ कॉम्बिग गस्त की गयी।
कॉम्बिंग गस्त के लंबित वारंटो मे से 111 गैर म्यादी वारिटयों एवं 235 म्यादी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 5 आरोपी को पकडा गया है, साथ ही थाना बेलबाग में 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई 2 मोटर सायकिले एवं थाना विजय नगर मे 2 चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 मोबाईल एवं 1 मोटर सायकिल जब्त की गयी है।