जबलपुर कलेक्टर की पहल काम आई: जिन क्षेत्रों में निरीक्षण किया वहां नहीं बनी जल प्लावन की स्थिति
जबलपुर यश भारत। शनिवार की रात से जारी बारिश के बाद शहर में जल प्लावन की स्थिति निर्मित हुई है। हालांकि कलेक्टर द्वारा बरसात के पहले की गई पहल काम आई है । कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी है सिविक सेंटर बिलहरी मदन महल क्षेत्रों का दौरा कर जल प्लावन का जायजा लिया था । इसी का नतीजा है इतनी बरसात में भी इन क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति नहीं बनी । कलेक्टर ने यश भारत से चर्चा करते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में बारिश के कारण जल प्लावन की स्थिति बनी है इसको लेकर सोमवार को एक बैठक अधिकारियों की आयोजित की जाएगी। बैठक में नगर निगम अधिकारी सहित जिला प्रशासन की के अधिकारी मौजूद रहेंगे । इस दौरान समीक्षा की जाएगी कि जहां पर जल प्लावन बन रहा है वहां से जल निकासी कैसे हो। इसी के साथ लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बारिश व जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने सिविक सेंटर,बिलहरी,पिंक सिटी खंदारी नाला क्षेत्र व चैतन्य सिटी क्षेत्र का भ्रमण किया।