जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में सड़क हादसा: 2 की मौैके पर मौत, बाइक फिसलने से हुई घटना
बाइक स्पीड इतनी कि 100 मीटर घिसट गए थे बाइक सवार
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रामपुर गांव के पास आज दोपहर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई,बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि उसमें सवार तीनों युवक करीब 100 मीटर तक घिसट गए, इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची गोसलपुर पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पहरुआ छपरा निवासी रामलाल चौधरी (25) अपने साथी दीपक चौधरी (30) निवासी कैलवास उमरिया और राजू चौधरी (35) के साथ ग्राम जुझारी से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एम यू 2373 से पनागर रिश्तेदारी में जा रहे थे, तीनों दोपहर 1:30 बजे के लगभग जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रामपुर काष्टागार के पास पहुंचे उसी समय मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई,तेज रफ्तार मोटरसाइकिल करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई, हादसे में मोटरसाइकिल चला रही रामलाल और दीपक को सिर,सीने और पीठ में गंभीर चोट आने पर मौके पर ही मौत हो गई।
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज
हादसे की सूचना पर पहुंची गोसलपुर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल रवाना किया वहीं हादसे में घायल राजू चौधरी को तत्काल इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।