गुजरात की जेल से 10 दिन की जमानत पर छूटा कैदी जबलपुर से हो गया फुर्र : विभाग में मचा हड़कंप, एफआईआर दर्ज
पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश
जबलपुर, यशभारत। केंद्रीय जेल बड़ोदरा गुजरात से अंतरिम जमानत अवकाश पर छूटा आजीवन कारावास की सजा से दंडित कैदी इबरान उर्फ अबू रशील मंसूरी जबलपुर से फ रार हो गया है। फरार कैदी मदार चौक कटंगी का रहने वाला है। वह 10 दिन की छुट्टी पर अपने घर आया था। कैदी के फ रार होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। गुजरात पुलिस की सूचना पर कटंगी थाना में प्रकरण दर्ज कर इबरान की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार इबरार की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
कटंगी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मदार चौक कटंगी निवासी इबरान उर्फ अबू रशील मंसूरी कैदी नंबर 85117 सेंट्रल जेल बड़ोदरा गुजरात में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसे सत्र न्यायालय मंच महल, गोधराणा से हत्या के प्रकरण में तीन नवंबर 2019 को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा से दंडित किया गया है। वह गुजरात के बड़ोदरा सेंट्रल जेल में बंद था। इबरान को कोर्ट द्वारा विगत 18 जून को दस दिन की अंतरिम जमानत पर छुट्टी दी गई थी। इसके बाद इबरान को 29 जून को वापस जेल में दाखिल होना था, लेकिन वह फ रार हो गया। जेल अधिकारियों ने थाना रावपुरा बड़ोदरा में इबरान के अंतरिम जमानत अवकाश से फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद गुजरात पुलिस ने देहाती नालसी जबलपुर भेजी। कटंगी थाना में फ रार इबरान पर प्रकरण दर्ज किया गया है।