जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भाजपा में शुरू हुई बगावत, विधायक पूर्व प्रतिनिधि ने भरा महापौर का पर्चाः नकुल गुप्ता उतरे निर्दलीय मैदान में

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई है। पार्षद दावेदारों के विरोध प्रदर्शन के बाद केंट भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने निर्दलीय के रूप में महापौर का नामांकन दाखिल किया है।
केंट विधायक अशोक रोहाणी के प्रतिनिधि नकुल गुप्ता ने आज गुरूवार को निर्दलीय के रूप मंे महापौर का पहला नामांकन दाखिल किया। नकुल गुप्ता के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खेमे में हलचल मच गई है।

before Bihar Election result BJP new record know the whole matter : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही BJP ने बनाया नया रिकॉर्ड - Navbharat Times

बहुत पहले अलग कर दिया था-विधायक अशोक रोहाणी
नकुल गुप्ता को काफी साल पहले विधायक प्रतिनिधि बनाया गया था लेकिन बाद में अलग कर दिया गया है। ऐसे लोगों को मेरे यहां जरूरत नहीं है, फिलहाल सचिन जैन सहारा है विधायक प्रतिनिधि है। नकुल गुप्ता पूर्व पार्षद के रिश्तेदार लगते है और उन्हीं के खेमे के बताए जा रहे हैं।

32 साल की सेवा हमने दी, टिकिट किसी और को दे दी-नकुल गुप्ता
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष नकुल गुप्ता ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि वह भाजपा से 32 सालों से जुड़े हुए हैं। इतने वर्षों से पार्टी की सेवा हमने की और महापौर की टिकिट किसी और को दे दी गई। नामांकन दाखिल करने के पहले सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी सहित अन्य नेताओं को अवगत कराया था बाबजूद पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ध्यान नहीं दिया।

पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को नए पार्टनर की तलाश, असंतुष्टों पर खेल सकती है दाव - BJP looking for new partner in Punjab assembly elections may play bets on dissidents punss –

मुझे नहीं मालूम नकुल गुप्ता ने फार्म भरा है-कमलेश अग्रवाल
नकुल गुप्ता ने महापौर का निर्दलीय फार्म भरा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। विधायक के प्रतिनिधि थे बहुत पहले। पार्टी मेरे लिए सबकुछ है मैं पार्टी के खिलाफ जाकर कभी काम नहीं करूंगा, कोई भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ जाकर फार्म भरे इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है। हमारा पूरा साथ पार्टी के प्रत्याशी के साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button