जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में बमकांड : युवती के घर के सामने पटके बम, दहशत में परिजन
क्षेत्र में हड़कंप, आरोपी फरार, पुलिस तलाश रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। रांझी के नंद्राबस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो आरोपियों ने एकराय होकर, युवती के किराए के मकान के सामने दनादन, एक के बाद एक बम चला दिए और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़ता युवती ने थाने में आरोपियों की शिकायत की है। वहीं, घटना के बाद पीडि़ता के परिजन डरे-सहमें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, बमकांड के आरोपियों को दबोचने प्रयासरत है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंजू सिंग ठाकुर पिता भूपेन्द्र सिंग ठाकुर निवासी इंद्राबस्ती ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है। इनके घर में अमन उर्फ बिनौद बैन और नबाव ने मिलकर बमकांड को अंजाम दिया है। वहीं क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस आरोपियों को दबोचने आसपास लगे सीसीटीव्ही की फुटेज ख्ंागाल रही है।