पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर फावड़ा से किए दनादन वार : पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम, पिता की हालत नाजुक

जबलपुर, यशभारत। चरवगां वस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने पिता और पुत्र को मौत के घाट उतारने के इरादे से जमकर मारपीट कर फावड़ा से सिर में ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना में पिता गंभीर रुप से जख्मी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजेश पिता दशरथ सेन निवासी चरगवां बस्ती ने बताया कि पड़ोसी मस्तराम रजक शराब पीने का आदी है और लंबे समय से पुरानी रंजिश रखता है। दरमियानी रात किसी बात को लेकर शराब पीकर बस्ती में गालीगलौच कर रहा था, उसने गालियां देने से मना किया तो जमकर मारपीट कर दी और पिता दशरथ सेन उम्र 46 साल और उस पर फावड़े से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।