जबलपुरमध्य प्रदेश
जीसीएफ कर्मी ने की युवती से ज्यादती : 2 साल से कर रहा था शोषण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत एक 27 वर्षीय युवती के साथ ज्यादती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी जीसीएफ कर्मचारी दो साल से युवती को शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा था। थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को दबोच लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभा कुमारी (परिवर्तित नाम) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जीसीएफ कर्मचारी आरोपी युवक उससे शादी करने का झांसा देकर दो साल से अवैध संबंध बना रहा था। लेकिन जैसे ही उसने शादी करने की बात की तो साफ मुकर गया और पहचानने से भी मना कर दिया। मामला कायम होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।