जबलपुरमध्य प्रदेश

पत्नी से अवैध संबंध और चोरी के शक में की थी युवक की नृशंस हत्या : सिर पर पटका पत्थर, खुल गया था सिर, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। प्लेट फार्म नंबर 6 में हुई अंधी हत्या की गुत्थी रेलवे पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में आरोपी पति को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इतना ही नहीं मृतक ने आरोपी के घर से कीमती कागजाद और रुपयों की भी चोरी की थी। जिसके बाद बढ़े फसाद में आरोपी दंपत्ति ने सिर में पत्थर पटककर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार रेलवे पुलिस ने बताया कि 12 मई 2022 को सूचना प्राप्त हुई कि प्लेट फ ार्म नम्बर 6 पर अज्ञात व्यक्तियों व्दारा अज्ञात एक व्यक्ति के सिर पत्थर पटकर हत्या कर दी गई है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर जीआरपी थाना प्रभारी अनिल मरावी तथा कुण्ड़ीपुरा थाना प्रभारी टी.डी. धार्वे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया । जिला बल छिन्दवाड़ा से डाक स्काट टीम तथा फ ोरेंसिक टीम मौके पर मुआयना किया व अंधे हत्याकांट को सुलझाने है पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल छिन्दवाड़ा व पुलिस अधीक्षक रेल श्री वर्मा व्दारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना स्थल के सामने शराब की दुकान हैं जिससे यह लग रहा था कि मृतक व आरोपी दोनों शराब पिये होंगे और घटना को अंजाम दिये होंगे। इसी बात को लेकर एक टीम शराब की दुकान तथा आसपास अंडे ठेले व गुपचुप लगे ठेलो से पूछताछ की गई तो पता चला कि इरशाद व आकाश दोनों शराब पीके आंतक मचाते रहे। यह भी सूचना प्राप्त हुई कि दोनों व्यक्ति ट्रेनों में भी अपराध करने की फि राक में घूम रहे हैं। इरशाद व आकाश दोनों चोरी व बदमाशी करने का काम कर रहे हैं। पुलिस को शंका हुई कि इस हत्याकांट में इरशाद हो सकता हैं।

आरोपी दंपत्ति को दबोचा
पुलिस ने बताया कि इरशाद व उसकी पत्नि को तलाश कर दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मृतक आकाश का हमारे घर में आना-जाना था। मृतक आकाश ने घर से पास बुक आधार कार्ड व कुछ पैसे चोरी कर लिये थे। तथा इरशाद को मृतक आकाश के ऊपर पत्नि के साथ ज्यादती करने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और तीनों इशशाद मृतक आकाश व पूजा भावरकर विवाद करते हुये प्लेट फ ार्म क्रमांक 6 की तरफ गये और दोनों ने मिलकर आकाश को जमीन पर पटका। जिससे वह बेहोश हो गया और पटरी के तरफ रखा बड़ा पत्थर 28 किलो 300 ग्राम का उठाकर उसके सिर पर मारा । जिससे उसका सिर बाहर निकल गया और वह खत्म हो गया। उसके बाद दोनों हत्या कर घर तरफ चले गये और जाकर खून से सने कपड़े, शर्ट व पेंट नाली पर घर के पास फेंक दिये । जिसे बाद में पुलिस ने जिसे जब्त किए। आरोपियों को जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जीआरपी. थाना से थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए.के. मरावी, सहायक उप निरीक्षक एम.एल. धूमकेती, श्याम सिंह उइके, इतरलाल धुर्वे , राजकमल राय, गिरीश बट्टी, थाना कुण्डीपुरा से थाना प्रभारी टी.डी. धार्वे, उप निरीक्षक नारायण बघेल, प्रदीप बघेल, सुनील भील की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button