खुशियों के बीच पसरा मातम : नाती की शादी के बीच नाना ने लगा ली फांसी
जबलपुर, यशभारत। पाटन के रमपुरा में एक वृद्ध ने खेत में बनी टपरिया के पास पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार दूसरे मोहल्ले में नाती की शादी की खुशियों में शरीख होने गया था, जब खेत में जाकर देखा तो नानी फांसी पर लटके हुए मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरे मामले को बारीकी से खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार ग्राम रमपुरा में पहॅुंची पुलिस को रामकृष्ण बर्मन 35 वर्ष रमपुरा ने बताया कि उसके बड़े पिता बुद्धुलाल बर्मन एवं बड़ी मां कल्लू बाई उसके साथ रहते हैं । आज उसके भांजे की शादी दूसरे मोहल्ले में थी , तो वह तथा उसका पूरा परिवार शादी मे गये थे । बड़े पिता खेत में बनी टपरिया में सब्जी की रखवाली कर रहे थे। तभी उसकी बड़ी मां खाना लेकर गयी थी देखा कि बड़े पिता टपरिया में नही थे । खेत में आकर देखी तो बड़े पिता बुद्धुलाल बर्मन 70 वर्ष बेर के पेड़ की डाल से रस्सी बांधकर गले में फ ांसी लगाकर मृत अवस्था में लटके हुये थे।