जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर चरगवां की 3 राशन दुकानों का सेल्समैन डकार गया 16 लाख 49 हजार

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू की

जबलपुर, यशभारत। बरगी विधानसभा की चरगवां क्षेत्रों में स्थित 3 राशन दुकान का सेल्समैन 16 लाख 49 हजार रूपए का गबन कर फरार हो गया। चरगवां पुलिस ने शिकायत पर मामला कायम कर आरोपी सेल्समैन की तालाश शुरू कर दी है।

चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बम्बाबारी निवासी कीरत सिंह पटेल खिलाफ बडख़ेरा सहकारी समिति के प्रशासक अनिल कुमार गोटिया ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि कीरत पटेल के पास गंगई,धरमपुरा और भिड़की राशन का चार्ज जून 2021 तक था। तीन दुकानों में कीरत सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। कीरत पटेल ने फर्जीवाड़ा करते हुए तीनों दुकान की पीडीएस राशि 16 लाख 49 हजार रूपए जमा नहीं किए। राशि जमा करने की वजाय सेल्समैन कीरत गायब हो गया है।

गंगई राशन दुकान के 1 लाख 80 हजार 329 जमा नहीं किए

उचित मूल्य दुकान गंगई का संचालन बिक्रेता कीरत पटेल के द्वारा माह जून 2021 तक किया गया है कीरत पटेल द्वारा पीडीएस की राशि बैंक में जमा न करके 1,80,329 रूपये का गबन किया गया है।

धरमपुरा राशन दुकान के 11 लाख 22 हजार 180 जमा नहीं किए

उचित मूल्य दुकान धरमपुरा का संचालन विक्रेता कीरत पटेल के द्वारा माह जून 2021 तक किया गया है यह कीरत पटेल द्वारा पीडीएस की राशि बैंक में जमा न करके 11,22,180.5 रूपये का गबन किया गया है।

भिड़की राशन के 3,लाख 46 हजार 122 रूपए जमा नहीं किए

उचित मूल्य दुकान भिड़की का संचालन बिक्रेता कीरत पटेल के द्वारा माह जून 2021 तक किया गया है। कीरत पटेल द्वारा पीडीएस की राशि बैंक में जमा न करके 3,46,122 रूपये का गवन किया गया है। पुलिस ने धारा 406 भादवि का अपराध का घटित होना पाये में जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button