मुख्यमंत्री के निर्देशों पर निगम प्रशासन द्वारा अमल प्रारंभ शहर के सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जायेगी

निगमायुक्त ने लोककर्म विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में सभी संबंधितों को कार्रवाई करने दिये निर्देश
निर्माणाधीन विकास कार्यो को भी अतिशीघ्र पूर्ण कराने पर निगमायुक्त का फोकस
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर के चारों तरफ समान रूप से अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। कार्यो को कराये जाने के दौरान निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान भी गंभीर हैं और शहर की सभी सड़कों को आवागमन हेतु सुन्दर बनाने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। जिसके परिपालन में निगम प्रशासन द्वारा अमल प्रारंभ कर दिया गया है। आज ही निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने लोककर्म विभाग के कार्यपालन यंत्रियों, संभागीय अधिकारियों एवं संभागीय यंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर संभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन विकास कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ अन्य महात्वपूर्ण कराये जाने वाले कार्यो की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री वशिष्ठ को अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी एवं कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता ने बताया कि संभागों के अंतर्गत जिन-जिन क्षेत्रों में विकास के कार्य निर्माणाधीन हैं वे सभी प्रगति पर हैं और शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि सभी संभागों के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित कर मरम्मत के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिसपर सक्षम स्वीकृति भी प्राप्त है। सड़कों की मरम्मत के लिए भी टेंडर जारी कर कार्य प्रारंभ कराने की तैयारी प्रगति पर है। जानकारी लेने के पश्चात निगमायुक्त श्री वशिष्ठ द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी विकास के कार्य निर्माणाधीन है उसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएॅं और जिन क्षेत्रों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं वहॉं पर भी निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व की प्रक्रिया पूर्ण कर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराएॅं ताकि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में और अधिक विस्तारीकरण हो सके।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया था कि शहर की सड़कें सुन्दर हों जहॉं आवागमन करने में नागरिकों को कोई कठिनाई न हो। इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा प्रदान किये गए थे। जिसके परिपालन में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ विशेष रूप से प्रयास करते हुए कार्यो को गति प्रदान कर रहे हैं। शीघ्र ही शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त कर दिया जायेगा।