तलाक के बाद नई शुरुआत:सामंथा से तलाक के बाद अकेले पड़े नागा चैतन्य, दूसरी शादी की कर रहे प्लानिंग!
साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभू पिछले साल अपने तलाक को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे। हाल ही में खबरें आई हैं कि नागा सामंथा से तलाक के बाद काफी अकेले पड़ गए हैं, इसलिए वो दूसरी शादी करने के बारे में विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की फैमिली को नागा के लिए एक लड़की की तलाश है।
नागार्जुन अक्किनैनी बहू की तलाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। सूत्र ने बताया कि अक्किनैनी फैमिली ने एक्टर के लिए एक अच्छी लड़की तलाश करना शुरू कर दिया है। इसके पहले अफवाहें थीं कि नागा एक पॉपुलर यंग एक्ट्रेस से शादी करने वाले हैं, लेकिन अब खबरे हैं कि एक्टर किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे। उनके पिता और एक्टर नागार्जुन अक्किनैनी बहू की तलाश में हैं, लेकिन अभी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
2 अक्टूबर 2021 को अनाउंस किया था तलाक
पिछले साल 2 अक्टूबर को दोनों ने अपने तलाक की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों को बताना चाहते हैं कि काफी बातचीत करने के बाद हमने अपने रास्ते पर चलने के लिए, पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।’
अक्टूबर 2017 में हुई थी शादी
बता दें कि सामंथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम के आगे अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे सामंथा रुथ प्रभू कर लिया था। आने वाले 6 अक्टूबर को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे।
श्रुति हासन को भी कर चुके हैं डेट
सामंथा से पहले नागा गब्बर सिंह फेम श्रुति हासन को डेट कर रहे थे। नागा, श्रुति से शादी करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।