इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

विचाराधीन कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास: आयोग ने डीजी (जेल) एवं जेल अधीक्षक से 1 माह में मांगा जवाब 

जेलर पर लगाया मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप

जबलपुर यश भारत |बालाघाट की जेल में बंद विचाराधीन कैदी जितेन्द्र पिता रामचरण ठाकरे ने जेल परिसर में बीते सोमवार (11 अप्रैल 22) को अपने शरीर में जगह-जगह ब्लेड मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद घायल कैदी को जिला अस्पताल, बालाघाट में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक कैदी जितेन्द्र ठाकरे पेशे से शिक्षक हैं। जिसपर आरोप है कि उसने आर्थिक परेशानी और 20 लाख रूपये बीमा राशि पाने की मंशा से स्वंय को मृत बताने के लिये एक मजदूर को जिंदा जला दिया था। इस मामले में ही वह 28 मई 2019 से जिला जेल बालाघाट में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है, जिसने सोमवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसे भर्ती कराया। विचाराधीन कैदी के बयान भी दर्ज कर लिये गये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, मध्यप्रदेश तथा जिला जेल अधीक्षक, बालाघाट से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग को मिली 8821 शिकायतें;6804 निराकृत

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को वित्त वर्ष 2021-22 (एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक) में विभिन्न श्रेणी/प्रकार की कुल 8821 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसी अवधि के दौरान आयोग द्रारा कुल 6804 शिकायतों/मामलों का अंतिम निराकरण कर इन्हें नस्तीबद्ध (फाईल्ड) कर दिया गया है। शेष कुल 2017 शिकायतों/मामलों की सुनवाई निरन्तर जारी है और ये सभी मामले निराकरण की अंतिम प्रक्रिया में प्रचलित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button