भगवा ध्वज का अपमान और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की उपेक्षा पर ननि आयुक्त के खिलाफ कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव
शिवाजी महाराज ने राष्ट्र सर्वोपरि और सभी धर्मोंं का आदर करने का दिया था संदेश
जबलपुर, यशभारत। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को मदन महल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल के समक्ष उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमेशा सर्वप्रथम राष्ट्र फि र गुरु इसके बाद माता पिता और परिवार और अंत में परमेश्वर की उपासना का संदेश दिया था। श्री अन्नू ने आगे कहा कि छत्रपति महाराज ने हमेशा सभी धर्मोंं का सम्मान और आदर करने की प्रेरणा लोगों को दी थी । यहां यह बात नहीं भूलना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश के सबसे बड़े हिंदू हृदय सम्राट माने जाते हैं। उन्होंने आदर्श शासन के साथ ही स्वराज्य स्थापना का महत्वपूर्ण कार्य किया था। जो हमेशा देशवासी याद रखेंगे। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष श्री अन्नू ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन में उनके गुरु समर्थ रामदास जी एवं उनकी माता का प्रमुख योगदान रहा है जिनकी प्रेरणा से शिवाजी महाराज छत्रपति के रूप में जाने जाते हैं । इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेताओं ने भी शिवाजी महाराज को नमन करते हुए अपनी बात रखी। पार्टी नेता सतीश तिवारी ने कहा कि शिवाजी महाराज ने सदैव देश की एकता सुरक्षा को प्रमुखता दी थी इसी तरह तरविंदर गुजराल, झल्लेलाल लाल जैन और भगत राम जी ने भी महाराज शिवाजी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला और कहा कि इतिहास बताता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत देश के महान सपूत और शासक रहे हैं। जिनके विचार और सिद्धांत आज भी देश को मजबूत बनाने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे । पार्टी नेता अमरीश मिश्रा, रिजवान अली कोटी ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की । कार्यक्रम का संचालन मनोज सेठ ने किया ।
कांग्रेस जनों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर की कार सेवा
मदन महल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों ने पार्टी अध्यक्ष अन्नू की अगुवाई में कार सेवा करते हुए स्वच्छता का कार्य किया यहां पर देखा गया था कि प्रतिमा स्थल के आसपास और प्रतिमा पर भी साफ सफ ाई का कार्य नहीं किया गया था । जिसके बाद पार्टी जनों ने स्वच्छता का कार्य किया साथ ही इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष श्री अन्नू ने कहा कि जिस तरह नगर निगम आयुक्त ने मालवीय चौक स्थित भगवा ध्वज को कचरे के डिब्बे में डलवाया है इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेसी हमेशा सभी धर्मोंं का सम्मान करने में भरोसा करती है और इस तरह हिंदू धर्म के प्रति भगवा ध्वज का अपमान नगर निगम आयुक्त के द्वारा किया गया है जिसकी हम सभी आलोचना करते हैं। इस दौरान निंदा प्रस्ताव भी नगर निगम आयुक्त के खिलाफ पारित किया गया। कायज़्क्रम में जगत बहादुर सिंह अन्नू तरविंदर गुजराल, टीकाराम कोस्टा,अमरीश मिश्रा सतीश तिवारी, झल्लेलाल लाल जैन,मनोज सेठ, राजेन्द्र पिल्ले , भगतराम जी, रिजवान अली कोटि, शैलेष राठौर, राजेन्द्र चौधरी सुमित्रा गोटिया, कविता पाठक, विष्णु विनोदिया ,सुशीला कनोजिया, विवेक राव भोसले, राजेन्द्र रजक कल्लू, प्रिंन्स सलूजा, देवेंद्र काछी, अंकित रैकवार, मानसिंह निक्कू, बब्बी सैनी, मोहन साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रसी उपस्थित रहे।