चरगवां में लोडिंग वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा : एक की मौत, दो घायल
क्षेत्र में हडंकंप, मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। चरगवां के बिजौरी में एक लोडिंग वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो ्रगयी तो वहीं बाइक में पीछे बैठे दो अन्य युवकों को घायल होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मपुरा निवासी अरविंद राय 24 वर्ष अपनी बाइक में दोस्त आनंद राय और शुभम विश्वकर्मा के साथ काम से घर बापस आ रहे थे। तभी लोडिंग वाहन माजदा के चालक ने बिजौरी टर्न पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद, लोडिंग वाहन के नीचे आ गया। तो वहीं दो अन्य साथी भी बुरी तरह घायल हो गए।
मची अफरा-तफरी
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान मची चीख पुकार के दौरान अरविंद, आनंद और शुभम को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने अरविंद राय को मृत घोषित कर दिया। माजदा वाहन बिजौरी निवासी मनोज जैन का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
दो बाइक सवारों ने अधेड़ और युवक को मारी टक्कर : दोनों अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के शक्ति भवन और हाऊबाग में दो बाइक सवारों ने दो व्यक्तियों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मौके से फरार हो गए तो वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शक्ति नगर निवासी धम्मन कुमार खटका 50 वर्ष पैदल जा रहा था तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 7540 के तेज रफ्तार बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में पीडि़त के पैर और सिर में चोट आ गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तो वहीं मानस पिता प्रदीप गहलोत 20 वर्ष निवासी ब्योहारबाग को बाइक क्रमांक एमपी 20 एन क्यू 3541 के चालक ने टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।