शादी के बाद पति ने कहा – साथ नहीं रहना और अब घर लाकर की जान से मारने की कोशिश
पति और देवर के खिलाफ रांझी थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। रांझी की पुरानी बस्ती में नवविवाहिता के साथ प्रताडऩा का मामला प्रकाश में आया है। जहां दो साल की व्याहता पत्नी के साथ पति और देवर ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं वह उसे जान से खत्म करना चाहते थे, लेकिन आसपास के लोगों ने आकर पीडि़ता को पति और देवर के चंगुल से बाहर निकाला। जिसके बाद रोते हुए पीडि़ता सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस थाने पहुंची श्रीमती प्रिया साकेत 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी राजा चौधरी से मई 2019 में हुयी थी। पति राजा उसे अच्छे से नही रखता था तो वह अपने
मायके ग्राम पैपखार जिला रीवा चली गयी थी। कल पति उसे ससुराल लेकर आया था रात लगभग 10 बजे पति उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पति ने कहा कि इतने दिनों तक मायके में क्यों थी। इसके बाद भी ससुरालियों का जी नहीं भरा तो देवर ने भी उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट से उसे गाल, गर्दन, में गंभीर चोट आईं है। पुलिस ने मामले में धारा 498 ए सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश क रने में जुटी है।