खेती कर रहे युवक ने तनाव में आकर खाया जहर : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर, यशभारत। पाटन में एक युवक ने दरमियानी रात जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक खेती किसानी करता था, रात में जब युवक के मुंह से झांग निकला तो परिजन सकते में आ गए और तत्काल मेडिकल में भर्ती किया, जहां चिकित्सकों ने परीक्ष के उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मेडिकल पीएम हेतु पहुंचे परिजनों ने बताया कि रोहित पटैल 24 साल पिता जुगल किशोर पटैल पाटन पड़रिया निवासी है और पेशे से पूरा परिवार खेती किसानी करता है। रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया, सुबह उठा तो देखा कि युवक उल्टियां कर रहा था। पॉयजन की आशंका के बाद युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन से बहुत
तनाव में था लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।