जबलपुरमध्य प्रदेश
बेटी का खिलौना टूटने पर पति-पत्नी को मारा चाकू : तीन आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में बेटी के खिलौने में पैर लग जाने से वह टूट गया। जिसके बाद आक्रोशित तीन आरोपियों ने दंपत्ति पर चाकूओं से वार कर घायल कर दिया। पूरा मामला चण्डालभाटा क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती सुनीता चौधरी 25 वर्ष निवासी चण्डालभाटा ने पुलिस को बताया कि उसके पति तेजपाल बाहर से घर आ रहे थे। रास्ते में अशोक चौधरी की बेटी चकरी चला रही थी। जिसमे पैर पड़ जाने को लेकर दीवांशु , अशोक व आशीष चौधरी उसके पति तेजपाल के साथ गाली गलैाज करने लगे, उसके पति ने गालियां देने से मना किया तो तीनेां जमकर मारपीट करने लगे वह बीच बचाव करने लगी तो दीवांशु ने किसी चीज से हमलाकर घायल कर दिया। जिससे उसे पेट में व पति को पूरे शरीर में चोट हैं।