आदर्श मार्केट से दर्शन तिराहा होते हुए बड़ा पत्थर तक के अतिक्रमण हटे सभी को मुख्य मार्ग से अलग कर हाकर्स जोन में किया गया शिफ्ट
अतिक्रमण मुक्त सड़क से नागरिकों को आवागमन करने में मिलेगी सहूलियत – निगमायुक्त अशीष वशिष्ठ
कार्रवाई के दौरान मिला क्षेत्रीयजनों का पूरा सहयोग
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात और शहर को व्यवस्थित सुन्दर स्वरुप प्रदान करने की दृष्टि से प्रतिदिन मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज भी इसी दिशा में अतिक्रमण शाखा और संभाग स्तरीय टीम के द्वारा शहर के मदन-महल, कालीमठ मंदिर, के पास वहॉं के रहवासी द्वारा रोड़ को बंद करके दीवाल उठा दी गई थी, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई, अतिक्रमण टीम के सदस्यों ने बताया कि उक्त कार्यवाही के आलावा रांझी बड़ा पत्थर में ठेले टपरे वालों को हॉकर जोन में शिफ्ट करने हेतु हटाया गया साथ ही ठेले खड़े करने बनाए गए चबूतरे को भी हटाया गया। इसके साथ-साथ आदर्श मार्केट से दर्शन तिराहा होते हुए बड़ा पत्थर तक सभी स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के संबंध में सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से यातायात में बाधित सब्जी, फल, व्यवसायियों को हटाने की कार्रवाई कराई गयी। उन्होंने बताया कि आज 35 से अधिक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
प्रभारी प्रदीप झारिया और अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत् यह कार्रवाई की जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने ने बताया कि आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर शहर को साफ सुन्दर स्वच्छ रखने की दिशा में शहर के आदर्श मार्केट से दर्शन तिराहा होते हुए बड़ा पत्थर तक के ठेले टपरों को भी हटाया जा रहा है तथा हाकर्स जोन में शिफ्ट करने की कार्रवाई भी की जा रही है। कार्रवाई के समय संभागीय अधिकारी उमेश टोपरे, भवन शाखा उपयंत्री मनीष तडसे, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी, मुकेश पारस, एहसान खान, राजू रैकवार, बृज किशोर तिवारी सहायक दल प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा, पुरुषोत्तम चौधरी एवं पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।