जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक के सिर में पत्थर मारकर किया लहूलुहान : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत स्नेह नगर इंद्रा पार्क में दरमियानी रात रंजिशन आरोपी ने पत्थर मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। घटना में युवक का सिर फट गया। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय युवक निवासी बीएल मैरिज गार्डन थाना लार्डगंज ने रिपोर्ट लिखाई कि जब वह इंद्रा नगर में था, उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अनूप उर्फ अन्ना गौड़ गालीगलौच करने लगे, जब उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए वहीं पड़ा पत्थर उसके सिर में मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।