भारत सरकार द्वारा संचालित* *साईकिल फॉर चेंज प्रतिस्पर्धा में जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रविराव अव्वल
*3 हाजर 7 सौ 1 किलोमीटर साईकिलिंग करने का श्री राव ने रचा इतिहास*
*श्री राव की इस उपलब्धि से संस्कारधानी हुआ गौरवान्वित*
जबलपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित साईकिल फॉर चेंज अभियान के अंतर्गत देश के 100 शहरों में साईकिल फॉर चेंज प्रतिस्पर्धा का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक किया गया। जिसमें जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए 3 हजार 7 सौ 1 किलोमीटर साईकिल चलाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री राव के साथ 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें रवि राव प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस कीर्तिमान से जबलपुर स्मार्ट सिटी के साथ-साथ संस्कारधानी जबलपुर गौरवान्वित हुआ है। देश के 100 शहरों में जबलपुर शहर को चौथी रैंकिंग प्राप्त हुई है। प्रशासनिक अधिकारी श्री रवि राव के द्वारा अर्जित इस उपलब्धि के लिए कार्यपालिक निदेशक आशीष वशिष्ठ, सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, सहायक आयुक्त संभव अयाची, मुख्य वित्तीय अधिकारी अनुज अग्रवाल के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के सभी पदाधिकारियों ने श्री राव को बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी।