शादी समारोह में गए युवक का चोरों ने किया घर साफ : सोने-चांदी के जेवरात समेत 70 हजार का माल पार
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना के धनवंतरी नगर में चोरों ने एक सूने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर, घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे हुए सोने-चाँदी के जेवरात और नगदी में हाथ साफ कर 70 हजार का माल पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त सपरिवार बेलखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि जगत सिंह 33 साल, धनवंतरी नगर का निवासी है। पीडि़त ने बताया कि वह बेलखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने 25 जनवरी को गया था। वहां पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा है। जिसके बाद जब वह वापस आया तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉक तोड़कर शातिर चोरों ने पैत्रिक रखे हुए सोने के पन्डेंट, हाय चंद्रमा, चांदी की पायल और नगदी कुल 70 हजार का माल लेकर रफार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। साथ ही क्षेत्र के पुराने और निगरानीशुदा बदमाशों सहित पूर्व में चोरी के मामलों में पकड़े गए आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।