जबलपुरमध्य प्रदेश
माँ नर्मदा प्रकटोत्सव : पुलिस कप्तान ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक निर्देश
जबलपुर, यशभारत। माँ नर्मदा की पावन जयंती के चलते पुलिस कप्तान पुलिस सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज 8 फ रवरी 2022 को ग्वारीघाट में लगाई गई व्यवस्थाओं का भ्रमण करते हुए जायजा लिया। साथ ही घाटों, पार्किग तथा डायवर्सन स्थलों पर उपस्थित अधिकारियों वा कर्मचारियों को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि मां नर्मदा जयंती पर्व पर नर्मदा जी के घाटों में पूजन अर्चन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा। जिसे ध्यान में रखते हुए आज सुबह 5 बजे से ही शहर एवं देहात के थाना क्षेत्र अंतर्गत मां नर्मदा के घाटों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में चाक-चौबंद व्यवस्था लगाई गई।