भोपाल,। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ मीडिया के एक सवाल से बेहद नाराज हो गये। मामला स्टेट हेंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मुलाकात का है। शुक्रवार को जब सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा जाने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे उसी समय पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से वापस लोटे थे। दोनों के बीच स्टेट हैंगर पर कुछ समय मुलाकात हुई। इस मुलाकात पर सियासत गर्म होना लाजिमी था। इसका कारण था कि शुक्रवार को ही दिग्विजय सिंह डूब प्रभावितों के मामले को लेकर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठे थे।
मीडिया के सवाल पर कमलनाथ के गुस्से का उबाल
पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ जब स्टेट हैंगर से दिग्विजय सिंह के धरने में शामिल होने पहुंचे तो मीडिया ने उनसे सवाल किया कि कमलनाथ जी सीएम ने आपको मिलने का समय दे दिया, लेकिन दिग्विजय सिंह को समय नहीं दिया, इतना सुन पीसीसी चीफ कमनाथ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होनें तेज अंदाज में कहा कि, कौन सा समय दिया हमें… आप बेकार की बात कर रहे हो, कौन सा समय दिया हमें, मैने कहा मेरा हेलीकाप्टर लैंड किया हुआ है।