जबलपुर में गैंगवार की थी तैयारी पांच पिस्टल 39 कारतूस जप्त
जबलपुर यश भारत बरेला थाना के गौर में पुलिस ने दो पुराने बदमाशों से पांच पिस्टल और 39 कारतूस जप्त किए दोनों किसी गेम को हथियारों का या असलहा बेचने की फिराक में थे तभी क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गौर समाधि रोड पर सूचना मिली कि हत्यारों की बड़ी खेप जबलपुर से यहां लाई गई है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर क्राइम ब्रांच के साथ दरमियानी रात जाल बिछाकर दबिश दी
हथियारों की दे रहे थे सप्लाई
पुलिस ने बताया कि नकाबपोश बाइक सवार बारिश मिश्रा और करण रजक यादव कॉलोनी और बधैया मोहल्ला के निवासी हैं दोनों पुलिस को देख कर भाग रहे थे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया और जब तलाशी ली तो 5 पिस्टल और 39 कारतूस देखकर पुलिस भी दंग रह गई आरोपी यहां किसी गैंग को हथियारों की सप्लाई कर रहे थे तभी क्राइम ब्रांच और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों से हथियारों की बड़ी खेप बरामद हो सकती है