कभी बैंक में 4000 रु. की नौकरी करते थे तन्मय, जानिए कैसे मिला बाघा का किरदार
मेहनत सभी की रंग लाती है, और समय सबका आता है बस जीवन में धैर्य रखना जरूरी है। आज जिन लोगों को हम नामी और शोहरत वाला कहते हैं असल में इस नाम और शोहरत के पीछे उसकी मेहनत छुपी होती है जो दूसरे व्यक्ति को दिखाई नहीं देती। आज हम आपसे एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो एक समय पहले मात्र 4 हजार की नौकरी से अपना व अपने परिवार वालों का पेट पालता था। लेकिन आज उसे हर घर का सदस्य बखूबी जानता हैं। चलिए इस मेहनतकश, गरीबी से उठकर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाले सब टीवी पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया के बारे में जानते हैं।
जी हां सब टीवी पर आने वाले फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में आज देश का बच्चा बच्चा जानता है। ये शो आज के समय में इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसका नाम ही काफी है। इस शो में आने वाला हर किरदार अपने आप में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इस शो की शुरुआत 2008 में हुई थी और 13 साल से भी ज्यादा समय से यह शो दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय बना हुआ है।