खतरे को देखते हुए तीनों स्कूलों को तत्काल खाली करवा लिया गया। डीपीएस द्वारका ने अभिभावकों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि अनिवार्य परिस्थितियों के चलते स्कूल बंद रहेगा और बच्चों को बस या प्राइवेट वैन के जरिए तुरंत घर भेजा गया।
दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जब तीन नामी स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सेक्टर-4 का मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7:34 बजे इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर रवाना किया गया। यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया।
बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया
खतरे को देखते हुए तीनों स्कूलों को तत्काल खाली करवा लिया गया। डीपीएस द्वारका ने अभिभावकों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि अनिवार्य परिस्थितियों के चलते स्कूल बंद रहेगा और बच्चों को बस या प्राइवेट वैन के जरिए तुरंत घर भेजा गया है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को तय गेट या बस स्टॉप से ही रिसीव करें। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि आज के सभी टेस्ट, गतिविधियां और इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं। नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल ने भी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया और परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया।

पुलिस और बम निरोधक टीम की सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी अलग-अलग ईमेल अकाउंट्स से भेजी गई है। अब तक की जांच में किसी भी स्कूल कैंपस में संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने पूरे परिसर की गहन जांच शुरू कर दी है। वहीं फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी मौके पर तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस साइबर सेल धमकी ईमेल्स के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। एक अधिकारी ने कह- “प्राथमिक जांच में यह मामला शरारती तत्वों का लगता है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं ले रहे हैं। हर कोण से जांच की जा रही है।”
अभिभावकों और स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय निवासियों में डर और दहशत का माहौल है। कई अभिभावक स्कूलों के बाहर पहुंच गए और बच्चों को खुद लेने लगे। एक अभिभावक ने मीडिया से कहा- “सुबह-सुबह जब हमें फोन आया कि स्कूल में बम की धमकी मिली है, तो हम घबरा गए। बच्चे स्कूल जा ही रहे थे कि तुरंत उन्हें वापस लेना पड़ा।” हालांकि पुलिस और स्कूल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया जा रहा है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
दिल्ली में यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। पिछले कुछ वर्षों में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जो जांच में अफवाह या शरारत साबित हुए। बावजूद इसके, हर बार सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरतती हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि जांच अभी जारी है और पुलिस साइबर ट्रैकिंग के जरिए धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बार-बार स्कूलों को निशाना बनाकर धमकी क्यों दी जाती है और इसके पीछे कौन लोग हैं।






