जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर के तिलवारा में 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण : किराना दुकान गयी थी सामान लेने, फिर नहीं लौट सकी घर
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में पांच वर्षीय मासूम के अपहरण के मामले को सुलझा भी नहीं है, कि तिलवारा से मंगलवार की शाम 15 बर्षीय नाबालिग का अपहरण हो गया। इस मामले में पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाकर, बेटी का अपहरण होने की आशंका जताई है।
तिलवारा पुलिस के अनुसार शाहा नाका निवासी मुढिय़ा वंशकार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी 15 वर्षीय घर से किराना का सामान लेने पास की ही दुकान में गयी थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी, बेटी का पता करने जब वह दुकान और आसपास के लोगों के पास पहुंचा तो किसी ने भी इसकी जानकारी ना होने की बात कही। इसके बाद परिजनों और रिश्तेदारों को फोन लगाकर, बेटी के बारे में पूछा लेकिन किसी के यहां उसका जाना नहीं निकला। बेटी की सहेलियों से भी संपर्क किया लेकिन वहां भी बेटी नहीं पहुंची।