इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पंचायत चुनावों के बीच शराब की खेप : हाइवा में ढुल रही थी पांच लाख की शराब

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

IMG 20211218 WA0017 780x470 1

जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट के बीच शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर अब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। तस्कर अब हाईवा में शराब लेकर शहर पहुंचने लगे हैं। बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक हाईवा को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी। शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी की हाइवा क्रमांक यूपी 77 टी 7437 में भारी मात्रा में अवैध शराब नरसिंहपुर से जबलपुर लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल ही आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक दीपचंद अनुराग शर्मा आदि को घेराबंदी कर शराब तस्करों को पकडऩे के निदेज़्श दिए गए।

स्वेता सिंह तिवारी के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने हाईवा को भेड़ाघाट के आगे होटल ऑप्शन के पास रोक लिया। तलाशी लेने पर हाईवा में करीब 100 पेटी देसी मदिरा मसाला शराब रखी मिली। जिसकी कीमत करीब 4
लाख 90 हजार रुपए है। टीम ने शराब के संबंध में हाईवा में मिले जालिम सिंह तथा गणेश सिंह दोनों निवासी दमोह से पूछताछ की तो शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिस पर टीम ने अवैध शराब एवं हाईवा जप्त कर लिया है।

रांझी में 60 लीटर शराब जा रहा था बेंचने, पुलिस ने दबोचा

थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर सामुदायिक भवन के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचने हेतु खड़ा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां विवेक तिवारी उर्फ विक्कू तिवारी 38 वर्ष निवासी कैलाश नगर धोलीधार गंगा जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात मिला। जो वर्तमान में लक्ष्मी डेरी के बाजू में रांझी में रह रहा है। जिसके पास से पुलिस को दो जरीकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला। जिसे जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button