अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत : बिनेकी ग्राम की घटना घंसौर पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिनेकी ग्राम के समीप बने तालाब के पास सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार नेतराम धर्मक पिता दिल्लू धर्मक उम्र 45 वर्ष अपने ग्राम रूपदोन से करकवाडा जा रहा था। जब वह बिनेकी ग्राम के तलाव के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्षियों ने घटना की जानकारी पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। और टक्कर मार कर मौके से फरार वाहन व ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी का कहना है कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार के मृत होने की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।