जबलपुर, यशभारत। होमसाइंस कॉलेज रोड में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक गाड़ी से अपने घर जा रहा था तभी होमसाइंस कॉलेज के पास उसकी गाड़ी सिल्प हुई और वह नीचे गिर गया। इस वजह से उसके हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कछपुरा निवासी जीत बहादुर थापा रेलवे में कर्मचारी है। ड्यूटी करके घर लौट रहे थे तभी होमसाइंस कॉलेज के पास उनकी एक्सिस गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एसओ 6827 फिसल गई और वह नीचे गिर गए। नीचे गिरने से सिर में गंभीर चोट आई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने चैक करते उससे पहले रेलवे कर्मचारी की मौत हो चुकी थी।
नशे में धुत्त था कर्मचारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कर्मचारी नशे में धुत्त था और इसलि उससे गाड़ी संभली नहीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि रेलवे कर्मचारी इतनी ज्यादा शराब पी रखा था कि उससे गाड़ी संभल नहीं रही थी।
Leave a Reply