जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में पकड़ी 55 लीटर जहरीली शराब : ग्राहक का इंतिजार कर रहा था आरोपी, पहुंच गई पुलिस
जबलपुर, यशभारत। पनागर में पुलिस ने शराब माफिया को दबोचकर 55 लीटर जहरीली शराब जब्त की है। पकड़ा गया आरोपी महिनों से यह गोरखधंधा कर रहा था। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि पंकज प्रजापति निवासी पनागर का भारी मात्रा में कच्ची शराब एक बड़ी जरीकेन में ककरहाई मोड़ नहर के पास रखकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने टीम गठित कर, घेराबंदी करते हुए पंकज प्रजापति 24 वर्ष निवासी अभिमन्यू चौक गांधी वार्ड पनागर को दबोच लिया। जो जरीकेन में लगभग 55 लीटर कच्ची शराब रखे हुये था। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।