जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

फसल उचित दाम में बिके और उपभोक्ता को सस्ती दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्लानिंग तैयार की जा रही : केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 

मुरैना में एक निजी हॉस्पीटल का किया लोकार्पण 

मुरैना lकेंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गांव, गरीब, किसान का विकास मेरी प्राथमिकता है। किसान के द्वारा उपजाई गई फसल उचित दाम में बिके और वह फसल उपभोक्ता को सस्ती दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्लानिंग तैयार की जा रही है, जिसको बजट में भी शामिल किया गया है। यह बात उन्होंने मुरैना मुख्यालय पर एक निजी नर्सिंग होम का लोकार्पण करते समय कही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, मुरैना श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री ऋषि यादव, विधायक सबलगढ श्रीमती सरला रावत, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, श्री सूबेदार सिंह रजोधा, श्री परशुराम मुदगल, श्री बलवीर डण्डौतिया, श्री राकेश मावई, पूर्व सांसद एवं महापौर श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री केदार सिंह यादव, पूर्व किरार महासभा अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह और नर्सिंग होम के संचालक डॉ. योगेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉक्टर का उद्देश्य केवल धन कमाना नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बनाना ही होना चाहिए। बेटा बेटियों की जिंदगी सार्थक हो जाये तो अपना जीवन भी सार्थक हो जायेगा। इन सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश की जनता का सेवा करने का मौका मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मिला था। आज भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे ग्रामीण विकास, कृषि मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूर्ण करूंगा। कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक ऐसी योजना बनाई जा रही है, जिस योजना से किसान को खेत से फसल बेचने का उचित मूल्य में लाभ मिलेगा और उपभोक्ता को वह फसल कम कीमत और सस्ती कीमत पर प्राप्त होगा, जिसको बजट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खाद की सब्सिडी कंपनी की वजाये किसान के खाते में पहुंचे, इस पर भी कार्य किया जा रहा है। गांव गरीबी से मुक्त हों, कोई न कोई योजना का लाभ गरीब को मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री योजना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड लखपति दीदी बना दी गई हैं। कोई भी बहन गरीब न रहे, सभी को एक-एक लाख रूपये मिलने की योजना है। आठ लाख आवास प्रधानमंत्री द्वारा सभी को पक्का मकान मिले, इसके लिए पुन: सर्वे शुरू होगा। जो लोग सर्वे से छूटे हैं, उनके नाम आवास की सूची में जोड़े जायेंगे। जिन लोगों पर दुपहिया वाहन होगा, उनको भी आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले ढाई एकड़ वाले भूमि स्वामी को आवास की पात्रता थी, किन्तु इसमें परिवर्तन किया गया है। अब पांच एकड़ सिंचित जमीन वाले किसान को भी आवास मिलेगा। गांव गरीबों व किसानों की बेहतर जिंदगी बदले, इस पर केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 500 की आबादी वाले गांव डामरीकृत सड़क से जुड़ें, इसके लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्लानिंग की गई है। यह कार्य इस बजट से प्रारंभ होगा।

प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रत्यनशील हैं। वे अनेकों योजनाऐं संचालित कर रहे हैं। लाडली बहना से लेकर अन्य आने वाली योजनाऐं सब गांव, गरीब, किसान के लिए चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी लोग उठायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट में केसीसी तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दी है, जिसका लाभ सीधे किसानों को मिलेगा। कार्यक्रम को मुरैना श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री मनोज पाल सिंह यादव, राज्यमंत्री दर्जा श्री ऋषि यादव और डॉ. गुलाब सिंह ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel