जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

करोड़पति बुजुर्ग को मिनटों में बनाया ‘कंगाल’, पैरों के नीचे से खींच ली जमीन, दिया तगड़ा झटका उड़ा दिए होश

राजसमंद. राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना इलाके में जमीन बेशकीमती जमीन हड़पने का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पिता और उसके बेटे की हाईवे पर स्थित बेशकीमती जमीन पर नजर थी. उसे हड़पने के लिए उन्होंने जमीन के मालिक को दिनभर कार में घूमा-घूमाकर शराब पिलाई. जमीन मालिक जब पूरी तरह से नशे में धुत्त हो गया तो उससे रजिस्ट्री के कागजात पर साइन करवा लिए. नशा उतरने और जमीन मालिक को इसका पता चला तो वह सन्न रह गया.

जमीन हड़पने का यह अनोखा मामला देलवाड़ा तहसील से जुड़ा है. पीड़ित का आरोप है कि मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उसने अब पुलिस अधीक्षक की शरण ली है. वह समाज के मौजिज लोगों को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और न्याय दिलाने की गुहार कर उनको ज्ञापन सौंपा है. केस की जांच पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं.

दो दिन तक कार में घूमा-घूमाकर पिलाई शराब
पीड़ित हुडा गमेती ने बताया कि देलवाड़ा तहसील के मजेरा गांव में हाईवे पर उसके परिवार की सामलाती जमीन है. जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है. 14 जनवरी को जयराम डांगी और उसका बेटा जसवंत डांगी दोनों आए और उसे अपने साथ लेकर चले गए. उन्होंने उसे दिनभर उसे शराब पिलाई. बाद में शाम को फिर घर छोड़ दिया. उसके बाद फिर 15 जनवरी को दोनों उसे कार में बिठाकर केलवा कस्बे की तरफ ले गए. इस दौरान भी उन्होंने उसे शराब पिलाई. फिर शाम को देलवाड़ा तहसील में लाकर उसके हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री महेंद्र कुमार गमेती के नाम पर करवा दी. लेकिन कोई भुगतान नहीं किया.

परिजनों से मिली जमीन की रजिस्ट्री हो जाने की जानकारी
19 जनवरी को परिजनों के माध्यम से उसे अपनी जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी मिली. इस पर उसने 20 जनवरी को देलवाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित ने 22 जनवरी को अपना खाता भी बंद करवा दिया ताकि आरोपी उसके खाते में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं कर सके. मामला दर्ज होने के बावजूद भी देलवाड़ा पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इससे आहत होकर पीड़ित अपने परिवार और भील समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel