हीरे उगलने वाली पन्ना की धरती ने एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत पलट दी। सोमवार को कृष्णा कल्याणपुर इलाके में मजदूर की उस समय तमन्ना पूरी हो गई, उसे उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला। इस हीरे की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। हीरा मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके अलावा सोमवार को ही छह अन्य हीरे भी मिले हैं।
पन्ना की धरती हमेशा खूबसूरत हीरे उगलती है। पूरी दुनिया में खूबसूरत सर्वोत्तम क्वालिटी के जेम हीरे यही मिलते हैं और यह हीरा जब किसी गरीब को मिलता है तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे ही सोमवार को पन्ना में हुआ। जब आदिवासी किसान मुलायम सिंह को 13 कैरेट का हीरा मिला। इसे देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं। अब उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है। कहा कि इन हीरों से मिले पैसे से बच्चे को पढ़ाऊंगा।