कॉलेज चलो अभियान के तहत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज की फैकल्टी ने बताई उपलब्धियां
विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर है जिले का नोडल कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में कालेज चलो अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी सदर मे अध्ययनरत विद्यार्थियों से संपर्क कर महाविद्यालय की उपलब्धियां बताई।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान की प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन के दिशा निर्देश पर महाविद्यालय की फैकल्टी टीम में शामिल डॉ अंकुर गौतम, डॉ संदीप तिवारी, डॉ भरत शुक्ला, सीपी सिंह, डॉ संजय राय, राकेश सैनी, चंदन सिंह, प्रतीक्षा जैन, राखी गौर अरविंद यादव के दल ने गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल पहुंचकर प्राचार्य सुधीर तिवारी के सहयोग से छात्र छात्राओं से कॉलेज चलो अभियान को लेकर संवाद किया। महाविद्यालय के अन्य दल में शामिल डॉ कनिष्क तिवारी, दीपक जैन, भानुप्रिया पटेल, छतर सिंह, आदि ने शासकीय विद्यालय पुरानी सदर के छात्र छात्राओं से संपर्क किया। महाविद्यालय की दोनों टीमों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जिले के अग्रणी कॉलेज के रूप में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यहां प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाई के अलावा रोज़गार, खेल, संस्कृति एवं कलाओं से भी जोड़ा जाता है। इसके अलावा शासन द्वारा संचालित मेधावी छात्र, प्रतिभा किरण, गांव की बेटी आदि छात्रवृत्ति योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाता है। महाविद्यालय में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा पीएम ऊषा परियोजना के अंतर्गत निशुल्क रूप से मोबाईल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन, ड्रेस डिजाइनिंग, कुकिंग व नर्सिंग का प्रशिक्षण व रोजगार मार्गदर्शन शुरू किया गया है। इसके अलावा एनसीसी व एनएसएस द्वारा व्यक्तिव निर्माण के साथ साथ विभिन्न खेल, चित्रकला, गीत, संगीत,वादन व गायन, नृत्य आदि कलाओं में प्रशिक्षण के साथ आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस महाविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ ही बीबीए, बीएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर एप्लिकेशन कब पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं जिनसे छात्र-छात्राओं को रोजगार की बेहतर अवसर मिल सकते हैं। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार स्नातक स्तर पर प्रत्येक कक्षा में फील्ड प्रोजेक्ट व इंटर्नशिप के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अलग अलग क्षेत्रों में भविष्य में रोजगार को लेकर माइंड मेकअप किया जाता है। महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान में शामिल फैकल्टी दलों द्वारा छात्र-छात्राओं से 12वीं कक्षा के बाद इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने बेहतर भविष्य के निर्माण की अपेक्षा व्यक्त की है।