जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के रामनगर में खेत में बाड़ी लगाने के विवाद में मजदूर पति और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। खूनी झड़प में पति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं जख्मी हालत में पत्नी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज शनिवार 4 दिसंबर 2021 को उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। इस पूरी वारदात को पड़ोस में ही रहने वाले जीजा साले ने अंजाम दिया था।
गोसलपुर प्रभारी पुष्कर मिश्रा ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि रामनगर निवासी लाला कोल का पड़ोसी में रहने वाले दिप्पू कोल से खेत में बाड़ी लगाने का विवाद चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर जब लाला कोल बाड़ी लगा रहा था, उसी समय दोनों के बीच तीखी झड़प हो गयी। जिसमें दिप्पू कोल ने घर में रखी हुई कुल्हाड़ी से लाला कोल की गर्दन उतार दी।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
पुलिस ने बताया कि खूनी संघर्ष के बीच लाला कोल की पत्नी वर्षा कोल बीच बचाव करने पहुंची तो दिप्पू कोल ने उसके ऊपर भी कुल्हाड़ी से दनादन कई वार किए और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद दोनों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पति लाला कोल 45 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने मेडिकल में ली अंतिम सांस
पुलिस ने बताया कि घायल पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी दर्दनाक मौत हो गयी। मामले में दिप्पू कोल 18 वर्ष और उसका जीजा दीपक कोल 28 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
गठित टीमों के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये ग्राम रानीताल नहर के किनारे से आरोपी दीपक उर्फ दिप्पू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर एव जीजा दीपक कोल उम्र 28 वर्ष निवासी सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी निशादेही पर घर से जब्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फोटो- बबलू रजक