न्यू ईयर सेलिब्रेशन : जश्न के लिए तैयार शहर, युवाओं में उत्साह, बुक हुए होटल व रेस्टारेंट, पुलिस मोर्चे पर तैनात

कटनी, यशभारत। नए साल 2025 के स्वागत के लिए शहर कटनी तैयार है। नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी दिन भर की जाती रही। होटलें और रेस्टोरेंट बुक कर दिए गए हैं। शहर की कुछ होटलों में न्यू इयर सेलिब्रेशन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं तो ज्यादातर लोगों ने शहर से दूर जाकर पिकनिक की तैयारियां भी की हैं। 31 दिसम्बर और 1 जनवरी पर परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए बहुत लोगों ने शहर से बाहर के टूर भी बनाए हैं। युवाओं की तैयारियों के बीच पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही। जश्न के बहाने दूसरे लोगों के लिए परेशानी पैदा करने और सडक़ पर उत्पात मचाने वालों पर खाकी की कड़ी नजर रहेगी।
नए साल की पूर्व संध्या पर आज 31 दिसंबर को अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। खास तौर पर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बिना अनुमति के नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजन करने, निर्धारित से तेज आवाज में देर रात तक म्यूजिक बजाने वालों और शराब पीकर सडक़ पर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की खासतौर पर नजर रहेगी। नए साल के स्वागत में निकले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर भी पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस ने आयोजकों को भी अपने कर्मचारी लगाने की हिदायत दी है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वैसे जानकारी के मुताबिक होटल टीजीएस, ट्विन्स किचन, अरिंदम, राधिका होटल, सिटी मॉल, मित्तल मॉल सहित अन्य होटल और रेस्टोरेंट में नूतन वर्ष पर सेलिब्रेशन की तैयारी है। इन स्थानों पर पुलिस की नजर रहेगी। प्रमुख चौराहों पर डीजे लगाकर खुशियों का प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ताकीद दी जा रही है कि वे कंट्रोल में रहें। जानकारी के मुताबिक शराब दुकानों के इर्द गिर्द भी पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। पियक्कड़ आम और सभ्य शहरियों का मजा किरकिरा न करें इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है।
शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो चलेगा पुलिस का डंडा
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि सडक़ पर शराब पीने, शराब पीकर हुड़दंग व उत्पात मचाने या अन्य कोई अवांछनीय गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो जगह निर्धारित है, वहीं पर कार्यक्रम हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। सडक़ पर किसी भी प्रकार का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोग सडक़ पर कोई भी अवांछनीय गतिविधि करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई है कि कोई ऐसी गतिविधि न करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो। बताया जाता है कि रात के वक्त सडक़ों पर संदिग्ध अवस्था में नजर आने वाले लोगों एवं वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। बेवजह घूमते पाए गए लोगों को पहले तो समझाइश दी जा रही है, समझाइश देने के बाद भी यदि उनको सडक़ पर आवारागर्दी करते या फिर अव्यवस्था फैलाते पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पार्कों में रहेगी भीड़
बताया जाता है कि नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट शहर के पार्कों में भी रहेगा। जागृति पार्क, सुरम्य पार्क, कटायेघाट, सुर्खी टैंक, घुघरा, बहोरीबंद के रुपनाथ, बिलहरी, बरही के कोनिया धाम सहित सहित अन्य क्षेत्रों में भी नूतन वर्ष पर लोगों की आवाजाही रहती हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों में पहुंचकर करते हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की खबर है। लोग शांतिपूर्ण तरीके से और अच्छे से नए साल का शुभारंभ कर सके, इसके लिए पुलिस एक्टिव है।