कटनीमध्य प्रदेश

बेतवा नदी के उदगम स्थल रीठी- हरद्वारा से निकली 101 मंगल कलशों की यात्रा, विधायक प्रणय पांडे हुए शामिल

कटनी, (बाकल)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी जयंती के अवसर पर प्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षा योजना केन बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास के पूर्व कटनी जिले के जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत हरद्वारा गांव में सांसद बी डी शर्मा के मार्गदर्शन मे विधायक प्रणय प्रभात पांडे विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी रामरतन पायल सुनील उपाध्याय भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत पटेल अभिलाष राय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनों की उपस्थिति में केन बेतवा नदी के उद्गम स्थल रीठी हरद्वारा से 101 मंगल कलशो मे जल भरकर खजुराहो लेकर जा रहे हैं खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे केन वेतवा नदी के भूमि पूजन समारोह मे शामिल किए जाएंगे मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खजुराहो कार्यक्रम में केन बेतवा नदी के उद्गम स्थल का जल मंगल कलशो के माध्यम से भूमि पूजन समारोह मे शामिल किया जावेगा।Screenshot 20241224 193205 WhatsApp2 Screenshot 20241224 193147 WhatsApp2 Screenshot 20241224 193151 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button