कटनीमध्य प्रदेश

करीब 800 करोड़ के कार्यों से कटनी को लगेंगे विकास के पंख : संदीप जायसवाल। पत्रकार वार्ता में बोले विधायक – सबके साथ बैठकर बनाता हूं विकास की योजनाएं

कटनी। अनुपूरक बजट में शामिल करीब 700 से 800 करोड़ के कार्यों से कटनी शहर को विकास के पंख लगेंगे। तेजी से प्रगति के रास्ते पर सफर कर रहे मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र को यह उपलब्धि हासिल हुई है विधायक संदीप जायसवाल के प्रयासों से। आज अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि आने वाले समय में कई योजनाओं पर अमल होना है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद वीडी शर्मा और जिले के अन्य विधायकों समेत संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पत्रकारों से मिले सुझावों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन समेत मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी रही। विधायक संदीप जायसवाल ने स्वयं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि सबके साध मिल बैठकर वे विकास की योजनाएं तैयार करते हैं। वर्तमान में शहर के चारों ओर ओवरब्रिजों का जाल बिछ चुका है। कुछ नए ब्रिजों की सौगात भी क्षेत्र को जल्दी मिल जाएगी। फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में भी लगभग आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कटनी को यह उपलब्धि अवश्य मिलेगी, इसमें समय चाहे जितना लग जाए। पीपीपी मोड योजना में वे चाहते थे कि जिला अस्पताल को इसके दायरे में न रखा जाए, तो यह बात मान ली गई है। सुर्खी टैंक के सौंदर्यीकरण की योजना के मूर्त रूप लेते जाने का भी उन्होंने जिक्र किया।

उन्होंने बताया शहर के विकास से जुड़े जिन विकास कार्यों के प्रस्तावों को अनुपूरक बजट में शामिल कर लिया गया है, उनके प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा की थी। सीएम ने इन्हें गंभीरता से लेकर कटनी को नए साल के पहले अहम सौगातें दी। अब इन पर नूतन वर्ष में काम होगा। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत की जिन 16 योजनाओं की स्वीकृति अनुपूरक बजट में मिली है, उनमें मंगल नगर झर्रा टिकुरिया एवं गायत्री नगर सिविल लाइन रेलवे ओवरब्रिज एवं दोनों को आपस में जोड़ना (आरओबी), शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग (सीसी मार्ग), घघरी खुर्द से शाहनगर मार्ग पर पुल, तखला फाटक पर आरओबी,अमीरगंज पडरवारा फाटक आरओबी,मोहन घाट पर निर्माणाधीन पुल से आदर्श कॉलोनी के अंत तक मार्ग, शेष रिंग रोड निर्माण, राधा स्वामी सत्संग भवन से गुलवारा मोड तक रोड, जगन्नाथ चौक से आजाद चौक की ओर ओवर ब्रिज के दोनों ओर 100 से 125 मीटर चौड़ीकरण, खिरहनी ओवर ब्रिज में गर्ग चौराहे से हीरागंज की ओर 100 से 125 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण, करहिया जोबी कला डबल गेट मार्ग, मड़ई से जुगियाकप मार्ग, कन्हवारा बायपास मार्ग, जरवाही पुल से भदोरा एवं बिछिया मार्ग, कटाएघाट से कैलवाराखुर्द तक पुल एवं सड़क शामिल है। विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए घंटाघर सड़क का मामला भी सदन में उठाया, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि सड़क पर एक परत डामर की बिछाने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे सड़क चौड़ीकरण के विरोध में नहीं है। नगर निगम अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए नगर निगम से संबंधित सवालों को विधायक संदीप जायसवाल टाल गए। पत्रकार वार्ता में नगर निगम के अनेक भाजपा पार्षद भी मौजूद रहे।

Screenshot 20241222 162954 Photos2 Screenshot 20241222 163020 Photos2

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button