12 घंटे में 200 किमी दूर चाकूबाज महिला पुलिस हिरासत में
जबलपुर यश भारत
माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी महिला को पुलिस ने 200 किलोमीटर दूर सतना से गिरफ्तार किया है और महिला से पूछताछ की जा रही है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के शक मे शिखा मिश्रा नाम की महिला ने दो महिलाओं के ऊपर चाकू से प्राण घातक हमला किया था जिसमें से अनिका मिश्रा की मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला सोनम रजक गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे निजी अस्पताल स्वास्तिक में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या सहित कई अन्य धाराओं के तहत शिखा मिश्रा की खिलाफ मामला दर्ज किया था, महिला की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी महिला को अपनी हिरासत में लिया है और महिला से मामले की पूछताछ कर रही है,
विगत 12 घंटे पूर्व चाकूबाजी की जो घटना हुई थी उसमें आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है।
संपत उपाध्याय, एसपी