यश भारत : सागर ब्रेकिंग : अड़ीबाज़ युवक ने कट्टे से फायर कर घायल किया : संजय ड्राइव पर आक्रोशित निवासियों ने लगाया जाम
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मोती नगर थाना क्षेत्र के पंडापुर बाघराज मंदिर के पास देर रात एक अड़ीबाज़ युवक ने देशी कट्टे से फायर कर दिया जिससे एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना से नाराज क्षेत्रीय निवासियों ने संजय ड्राइव पर चक्का जाम कर दिए जाने की सूचना है।
घटना को लेकर यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार राहुल नाम के युवक ने भगोनी पटेल पर देसी कट्टे से फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसी बात को लेकर पंडापुरा निवासियों ने संजय ड्राइव नहर पुल के पास चक्का जाम लगा दिया है। जानकारी में सागर के पंडापुरा में शराब पीने के लिए कटर दिखाकर रुपए मांगे को लेकर अड़ीबाजी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंडापुरा निवासी जगदीश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं मजदूरी करता हूं। मैं बाघराज वार्ड से शंकरजी के मंदिर में दर्शन करके अपने घर जा रहा था, जैसे ही मैं पंडापुरा मेन तिराहा हैंडपंप के पास पहुंचा तो मोहल्ले का राहुल मिला और मेरा रास्ता रोककर मुझसे शराब पीने के लिए 450 रुपए मांगे। मैंने पैसे देने से मना किया तो मुझे कट्टा अड़ा दिया और जान से खत्म करने की धमकी देकर भाग गया।